एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने नए सीईओ के नाम की घोषणा कर दी है। इंफोसिस ने अपने सीईओ पद के लिए सलिल पारेख को चुना है। सीईओ पद के साथ-साथ पारेख प्रबंध निदेशक का पद भी संभालेंगे। पारेख इंफोसिस में आने से पहले कैपजेमिनी में कार्यरत थे।
इंफोसिस कंपनी ने यह जानकारी शनिवार को सार्वजनिक की। हालाँकि पारेख का कार्यकाल 2 जनवरी 2018 से शुरू होगा। इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने पारेख के इंफोसिस में सीईओ और एमडी पद के रूप में जुड़ने पर ख़ुशी जताई है।
पारेख को आईटी क्षेत्र में काफी गहरा अनुभव है। पारेख आईटी क्षेत्र में करीब 30 वर्ष से ज्यादा काम कर चुके हैं। पारेख के व्यावसायिक निष्पादन और सफल अधिग्रहण के प्रबंधन का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड होने की वजह से उनके इस पद के लिए चुना गया। इंफोसिस ने कहा कि यू.बी. प्रवीण राव ने अंतरिम सीईओ सीईओ और एमडी पड़ से इस्तीफ़ा दे दिया है, जो जनवरी 2018 से प्रभावी होगा।