न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
नई दिल्ली | राजनीति की पाठशाला द्वारा 26 सितंबर 2024 को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में यंग एंटरप्रेन्योर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इस कॉन्क्लेव में देश के युवा उद्यमियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस मंच के माध्यम से देश के युवा उद्यमी अपने सक्सेस मंत्र देश को सुनाएंगे।
ये कॉन्क्लेव दो सत्रों में आयोजित होगा। इसमें देश के केंद्रीय मंत्री, सांसद, ब्यूरोक्रेट्स और सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के अलावा कॉर्पोरेट इंडस्ट्री के तमाम नामचीन लोग भी शामिल होंगे। इस कॉन्क्लेव में युवा उद्यमी देश के सामने अपनी बातें भी रखेंगे कि किस तरह युवा देश की प्रगति में अपना योगदान दे रहे हैं और ऐसा क्या किया जाए कि देश की प्रगति और भी तेज़ गति से हो।
संस्था के फाउंडर डॉ. अजय पांडेय ने बताया कि संस्था भविष्य में भी ऐसे आयोजन करती रहेगी ताकि जो दिन रात देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए ज़रूरी है कि युवाओं की बात सुनी जाए उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। हमारे कार्यक्रम में कई ऐसे ज़िम्मेदार लोग भी सम्मिलित होंगे, जो युवा उद्यमियों की बात सरकार तक पहुँचाएँगे ताकि उन्हें बल मिल सके और देश का विकास अबाध गति से हो।