Budget 2024: बिहार, किसानों और महिलाओं के लिए खुला ख़ज़ाना, जानिए, इस बजट में क्या है ख़ास

सौम्या केसरवानी | navpravah.com

नई दिल्ली | वर्ष 2024 के इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए हैं, जिससे कुछ वर्गों को लाभ हुआ है और कुछ वर्गों को निराशा हाथ लगी है। वैसै इस बजट में युवाओं के कौशल विकास, शिक्षा व रोजगार जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है। पीएम मोदी ने संसद में कहा कि यह गर्व की बात है कि 60 साल बाद कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और तीसरी बार अपना बजट पेश कर रही है।

वित्त मंत्री ने अपने बजट में घोषणा किया है कि महिलाओं के विकास के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी। बजट में कौशल विकास को लेकर भी अलग-अलग योजनाओं का ऐलान किया गया है। साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए MSME के तहत कई नई योजनाओं की घोषणा की गई है। विनिर्माण क्षेत्र में MSME के लिए ऋण गारंटी योजना लाई जाएगी, 100 करोड़ रुपये तक के कर्ज के लिए गारंटी की जरूरत नहीं होगी।

बिहार के लिए सरकार ने खोला ख़ज़ाना-

बिहार में चार एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 26000 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है, इस बजट में ईपीएफओ मे कंट्रीब्यूशन के हिसाब से फर्स्ट टाइम एम्पलॉइज को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससै 30 लाख युवाओं को फायदा होगा।

नए कर्मचारियों को राहत-

इस बजट को लेकर सीतारमण ने कहा कि हर नए कर्मचारी के लिए कंपनियों को 2 साल तक हर महीने 3-3 हजार रुपये का रिम्बर्समेंट मिलेगा, इससे 50 लाख लोगों को लाभ होगा साथ ही मुद्रा लोन की लिमिट बढ़ाई गई है।

इस वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नए आयकर स्लैब और मानक कटौती में बढ़ोतरी शामिल है, मानक कटौती को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है, साथ ही 5% कर दर के लिए टैक्स स्लैब की सीमा को 5 लाख रुपये से बदलकर 7 लाख रुपये कर दिया गया।

साथ ही टैक्स पेयरों को सरकार ने राहत दी है, जो कि इस प्रकार है –

0-3 लाख पर शून्य होगी टैक्स की दर,

3-7 लाख पर 5% टैक्स देना होगा,

7-10 लाख पर 10% टैक्स देना होगा,

10-12 लाख पर 15% टैक्स देना होगा,

12-15 लाख पर 20% और 15 लाख और उससे अधिक रूपये पर 30% टैक्स देना होगा।

एक करोड़ परिवार की आवासीय ज़रूरतें होंगी पूरी-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे बताया है कि पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 1 करोड़ गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की आवास जरूरतों को पूरा किया जाएगा, इसमें अगले पांच साल में 2.2 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता शामिल होगी।

अगर देखा जाए कि इस बजट में क्या सस्ता हुआ है, क्या महंगा तो बता दें कि कैंसर की दवाएं सस्ती होंगीं, मोबाइल और मोबइल चार्जर समेत अन्य उपकरण सस्ते होगें, इसके अलावा सरकार ने सोना और चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दिया है, अब सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट नजर आएगी। इसके अलावा लेदर और फुटवियर पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, जिससे चप्पल व जूते और सस्ते होगें, वहीं दूसरी ओर टेलिकॉम उपकरण महंगे हो गए हैं, इन पर कस्टम ड्यूटी को 15% बढ़ा दिया गया है।

(सौम्या केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार हैं। देश के विभिन्न समाचार समूहों में आपने संपादकीय सहयोग दिया है।) 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.