कैंसर पीड़ितों के इलाज के नाम पर ऐंठे करोड़ो, तीन गिरफ्तार

नॉएडा में तीन अपराधी गिरफ्तार

एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने कैंसर पीड़ितों के इलाज के नाम पर पैसे ऐठने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र से इन तीन फ्रॉड आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के  पास से पुलिस को डोनेशन की रसीद की कॉपियां, दो लाख 69 हजार रुपये नकद, नौ फोन, एक लैपटॉप और अन्य चीजें बरामद हुईं।

एसएसपी लव कुमार ने शनिवार को बताया कि सेक्टर-20 थाना पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि सेक्टर-7 में कुछ लोग कैंसर पीड़ितों के उपचार कराने के नाम पर ट्रस्ट बनाकर लोगों से पैसे ऐठ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने सेक्टर -7 में एक दिन पहले ही अपने आदमी तैनात कर दिए थे। इस छापे में मौके पर सतेंद्र मोहन शर्मा, राहुल प्रताप व विकास अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि यह ट्रस्ट साल 2012 से अब तक करोड़ों का चंदा इकठ्ठा कर चुका है। इतना ही नहीं, इस रकम को आरोपी अपने निजी काम के लिए भी इस्तेमाल करते थे। जमा पैसों में से केवल एक कैंसर पीड़ित बच्चे को 3 लाख रूपए की मदद मिल पाई थी। यह लोग ट्रस्ट को दी गई मदद राशि या तो चेक से लेते थे या RTGS से तथा संस्था के कर्मचारियों द्वारा दान करने वाले के घर से जाकर पैसा लिया जाता था, साथ ही फर्जी रसीद भी देते थे। पुलिस ने इस फ्रॉड ट्रस्ट को सीज कर दिया है।

लव कुमार ने बताया कि जब इनके बैंक अकाउंट की जांच की गई, तो अब तक 5 करोड़ रुपये की ठगी का पर्दाफाश हुआ। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.