डीएसजे के छात्रों ने गरीबों में बांटे कंबल

    न्यूज डेस्क | navpravah.com

     

    नई दिल्ली | दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की मीडिया मंथन DSJ यूनिट ने समृद्धि सोसायटी के साथ मिलकर 6 दिसंबर को कश्मीरी गेट क्षेत्र में डोनेशन ड्राइव 2.0 का आयोजन किया। ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 51 कंबल जरूरतमंद बुजुर्गों, बच्चों और गरीब परिवारों में वितरित किए गए। वितरण शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक चला।

    इस अवसर पर मेंटर मिथलेश जी, मीडिया मंथन कनवीनर विनीत जी, समृद्धि सोसायटी की कनवीनर कोमल जी , को-कनवीनर आयुष जी और सोशल वर्क कनवीनर ऋषि जी मौजूद रहे। इनके साथ मीडिया मंथन टीम के कई कार्यकर्ता भी स्थल पर सक्रिय रूप से जुड़े रहे और पूरे अभियान को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया।

    छात्रों, प्रोफेसरों और अभिभावकों के डोनेशन से कंबलों की खरीद की गई और टीमों ने मौके पर पहुंचकर वितरण प्रक्रिया को पूरा किया।

    अभियान की तैयारी से लेकर वितरण तक, दोनों संगठनों की टीमों ने पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम किया। कड़कड़ाती ठंड में यह सहायता उन परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हुई, जो बुनियादी साधनों की कमी के कारण सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।

    आयोजकों ने बताया कि सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूत करने और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.