शमी पिछले छह-सात महीने से फिट नहीं, चयन न करने के बीच बोले अगरकर

स्पोर्ट्स डेस्क | navpravah.com

नई दिल्ली | भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फिटनेस और टीम में उनकी अनुपलब्धता को लेकर बयान दिया है। इससे पहले मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चयन न होने पर कहा था कि मुझे नहीं पता, मेरा चयन क्यों नहीं हुआ। अगर मैं फिट नहीं रहता तो रणजी मैच कैसे खेलता? इस बारे में जब एक निजी चैनल ने सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि शमी पिछले छह-सात महीनों से फिट नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि अगर वह मुझसे ऐसा कहते है, तो शायद मैं इसका जवाब देता। मेरा मतलब है, अगर वह यहां होता, तो शायद मैं ऐसा ही करता। मुझे ठीक से नहीं मालूम कि उसने सोशल मीडिया पर क्या कहा। अगर मैं उसके बयान को पढ़ूंगा तो उसे कॉल कर दूं, लेकिन मेरा फोन सभी खिलाड़ियों के लिए हमेशा चालू रहता है। पिछले कुछ महीनों में मेरी उससे कई बार बातचीत हुई है, लेकिन मैं यहां आपको कोई हेडलाइन नहीं देना चाहता।

उन्होंने आगे कहा कि वह भारत के लिए अतुल्यनीय खिलाड़ी रहे हैं, अगर उन्होंने कुछ कहा है तो इसका यह मतलब जरूर है कि या तो मुझे उनसे या उन्हें मुझसे बात करनी पड़ेगी। इंग्लैंड दौरे से पहले भी मैंने कहा था कि अगर वह फिट होंगे तो हमारे साथ प्लेन में होंगे। दुर्भागयवश वह हमारे साथ नहीं थे और उसके तुरंत बाद ही घरेलू श्रृंखला की शुरुआत हो गई। हम देखेंगे कि वह पूरी तरह से फिट है या नहीं और आगे क्या होता है। हमें कुछ और मैचों में पता चल जाएगा। अगर वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, तो आप शमी जैसे खिलाड़ी को क्यों नहीं लेना चाहेंगे? लेकिन पिछले छह-सात महीनों में हमने जो देखा है, दुर्भाग्य से उसकी फिटनेस अच्छी नहीं थी।

बता दें कि शमी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, जहां उन्होंने ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस बीच, इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्तूबर से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए नहीं चुना गया तथा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.