न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
चित्रकूट | नगर की पावन धरा पर आज युवाओं ने गोवंश की दयनीय स्थिति को लेकर आवाज़ बुलंद की। युवा समाजसेवी अर्जुन पांडे के नेतृत्व में जागरूक युवाओं ने एसडीएम महिपाल सिंह को ज्ञापन सौंपकर नगर में भटकते और कचरे में पलते गोवंश के लिए ठोस इंतज़ाम की मांग रखी।
ज्ञापन में कहा गया कि लापरवाही के चलते गोवंश का जीवन निरंतर संकट में है। सड़कों और कचरे के ढेरों में उनकी करुण दशा न केवल उनके अस्तित्व को मिटा रही है, बल्कि नगर की सूरत और पवित्रता को भी धूमिल कर रही है।
युवाओं ने चेताया कि यदि शीघ्र स्थायी समाधान नहीं निकला तो यह समस्या और विकराल रूप धारण कर सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द प्रभावी कदम उठाएगा।