न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
वाराणसी | चंदौली के धरौली में पूर्व सांसद और चर्चित बाहुबली नेता धनंजय सिंह शनिवार को पहुंचे, जहां उन्होंने यूपी-बिहार बॉर्डर स्थित धरौली में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कई अहम बातें साझा कीं और एनडीए की जीत का विश्वास जताया।
धनंजय सिंह ने बताया कि वे बिहार जा रहे हैं, जहां वे जदयू प्रत्याशी और मंत्री जमा खां के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि, “मैं प्रयास करूंगा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बने और विकास की गति आगे बढ़े।” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “नीतीश जी के नेतृत्व में ही बिहार में स्थिरता, विकास और कानून का राज स्थापित हुआ है। उनके प्रति जो जनता का विश्वास है, वह किसी और नेता में नहीं दिखती।”
पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि इस बार बिहार में जनता फिर से नीतीश कुमार को मौका देगी और एनडीए की सरकार रिपीट करेगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार में विपक्ष बिखरा हुआ है और जनता का भरोसा अब भी एनडीए पर बना हुआ है।
धनंजय सिंह ने स्पष्ट किया कि वे निजी रूप से भी चाहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार कायम रहे और इसका नेतृत्व वही व्यक्ति करे, जिसने वर्षों तक जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया है।
बिहार चुनाव के मद्देनज़र इस प्रकार बाहरी नेताओं का समर्थन और सक्रिय प्रचार यह दिखाता है कि इस बार मुकाबला दिलचस्प और राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम होने वाला है। धनंजय सिंह जैसे प्रभावशाली नेताओं की भूमिका भी चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है।
इस दौरान चंदौली में स्थानीय समर्थकों और पत्रकारों की भीड़ देखने को मिली, जो उनके आगमन से उत्साहित नजर आई।