किसान जब आवाज उठाते हैं उनपर लाठियां बरसाई जाती हैं – राहुल गांधी

किसान जब आवाज उठाते हैं उनपर लाठियां बरसाई जाती हैं - राहुल गांधी
किसान जब आवाज उठाते हैं उनपर लाठियां बरसाई जाती हैं - राहुल गांधी
सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एमपी के मुरैना में जन आंदोलन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, किसान अपनी जमीन के लिए लड़ता और मरता है, लेकिन मोदी सरकार एक झटके में बड़े उद्योगपतियों को जमीन दे देती है।
राहुल गांधी ने कहा कि, मोदी सरकार हजारों एकड़ जमीन एक झटके में उद्योगपतियों को दे देती है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों और गरीबों को जमीन का हक दिया है, लेकिन मोदी सरकार उसी जमीन अधिग्रहण बिल को संसद में रद्द करने जा रही थी, पर कांग्रेस ने जमीन अधिग्रहण बिल रद्द होने से रोका।
राहुल गांधी ने कहा कि गांधी जी हिंदुस्तान की आजादी के लिये अंग्रेजों से लड़े थे, मगर लक्ष्य अंग्रेजों को निकालने के बाद हिंदुस्तान के हर नागरिक को उसकी जगह, उसका हक उसको मिले, अंग्रेजों के जाने के बाद बहुत प्रगति हुई, हर व्यक्ति को एक वोट दिया गया, संविधान बनाया गया और हिंदुस्तान में हर व्यक्ति को अधिकार दिया गया।
राहुल गांधी ने कहा कि, किसान जब आवाज उठाते हैं तो उनपर लाठियां बरसाई जाती हैं, उन्होंने कहा कि जब किसान अपना हक लेने के लिए दिल्ली आ रहे थे तो उन्हें पीटा गया, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार किसानों पर बेरहमी कर रही है।
राहुल गांधी ने मंच से विजय माल्या के देश छोड़ने के मुद्दे को भी उठाते हुए कहा कि, विजय माल्या हिंदुस्तान के बैंक से 10 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गया., जाने से पहले वित्त मंत्री जेटली जी संसद भवन में मिलते हैं, विजय माल्या उनसे कहता है कि मैं लंदन जा रहा हूं, वित्त मंत्री जेटली जी विजय माल्या की बात सुनते हैं, लेकिन न तो ईडी को, न तो सीबीआई को न ही पुलिस को बताते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.