ब्यूरो | navpravah.com
उत्तर प्रदेश | कानपुर में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर पनकी स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक मालगाड़ी की बोगी के कुछ पहिए बेपटरी हो गए, जिससे कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन करीब दो घंटे बाधित रहा। लोको पायलट की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ी रेल हादसे की स्थिति टल गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आलाधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां मरम्मत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।
घटना करीब रात 11:30 बजे के लगभग की है, जहाँ पनकी रेलवे स्टेशन के निकट दिल्ली-हावड़ा मुख्य रूट पर एक मालगाड़ी के इंजन के ठीक बाद की बोगी के पहिए पटरी से उतर गए। लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी को नियंत्रित कर लिया, जिससे पूरी मालगाड़ी के पलटने या अन्य गाड़ियों से टकराने की स्थिति बनने से बच गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में रेल की पटरी पर कोई बाधा या तोड़फोड़ के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन विस्तृत जांच जारी है।
घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, जिसमें डिविजनल रेल मैनेजर और इंजीनियरिंग टीम शामिल थी, मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से क्षतिग्रस्त बोगी को पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया। रेलवे के एक कर्मचारी ने बताया कि मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है और रात करीब 2 बजे तक ट्रैक सामान्य हो जाएगा।
ट्रेनों पर असर, कई एक्सप्रेस लेट-
बेपटरी बोगी के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया। इससे कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिनमें श्रमशक्ति एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और ऊंचाहार एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों को करीब दो घंटे की देरी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को स्टेशनों पर इंतजार करना पड़ा, लेकिन किसी प्रकार का कोई हादसा या चोट नहीं लगी।
रेलवे ने प्रभावित ट्रेनों को वैकल्पिक रूटों से डायवर्ट करने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण अधिकांश गाड़ियां पनकी और आसपास के स्टेशनों पर रुकी रहीं। अब मरम्मत पूरी होने के बाद सभी ट्रेनें सामान्य गति से चलने लगी हैं।