हनुमान जी महाराज हैं दुनिया के सबसे बड़े गुरु – पं. धीरेंद्र शास्त्री

ब्यूरो | navpravah.com 

बांदा | शहर के मवई बाईपास चौराहे पर आयोजित हनुमंत कथा के दूसरे दिन बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री ने धर्म की कथा सुनाई और मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को धर्म की साक्षात प्रतिमूर्ति बताया। कहा कि दीनहीनों की मदद करना, दूसरे को प्रसन्नता देना ही सच्चा धर्म होता है। उन्होंने मंच से अहिंसा परमो धर्म: की सीख दी। बताया कि जो धर्म की रक्षा करता है उसकी रक्षा स्वयं धर्म करता है।

हनुमंत कथा के दूसरे दिन बागेश्वरधाम सरकार ने रोचक कथाओं के जरिए धर्म का महत्व समझाया और सभी को सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प दिलाया। कथा व्यास पं.धीरेंद्र शास्त्री ने मनुष्य को अपना जीवन भगवान को समर्पित करने की सीख दी। कहा कि मनुष्य तो अपने लिए बेहतर ही सोचता है, लेकिन परमात्मा अपने भक्त के लिए बेहतरीन सोचते हैं। उन्होंने मौजूदा पारिवारिक स्थितियों पर चर्चा करते हुए कहा कि पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे की मजबूत डोर पर टिका होता है।

परिवार में पति-पत्नी के बीच विश्वास और भरोसे का रिश्ता कायम हो तो घर स्वर्ग से भी सुंदर बन जाता है, लेकिन जिस रिश्ते में विश्वास का आभाव हो वहां जीवन नरक से बदतर हो जाता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि रील के चक्कर में भारत का चरित्र खराब हो रहा है। बागेश्वरधाम सरकार ने परिवारों के टूटने और तलाक के बढ़ते मामलों के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार बताया। कहा कि सोशल मीडिया में धोखे के मित्रों के साथ लोग अपना हसता खेलता परिवार तोड़ने का आतुर हो रहे हैं। उन्होंने जीवन को सार्थक बनाने के लिए गुरुकृपा को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि खुद के प्रभाव या गुरुकृपा के बल पर ही भगवान की कृपा प्राप्त हो सकती है। एक सच्चा व अच्छा गुरु रंक को भी राजा

बनाने की शक्ति रखता है। बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर ने स्वामी एकनाथ की कथा सुनाकर जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा दी।

प्रभारी मंत्री और जलशक्ति मंत्री ने सुनी हनुमंत कथा-

शहर के मवई बाईपास चौराहे पर आयोजित बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा सुनने के लिए जहां बांदा जनपद समेत आसपास के सभी जिलों समेत पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, वहीं शनिवार को कथा के दूसरे दिन प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भी यहां पहुंचकर कथा का रसपान किया और बागेश्वरधाम सरकार का आशीर्वाद प्राप्त किया। शनिवार की दोपहर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री व प्रभारी मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी कथा पंडाल पर पहुंचे और करीब दो घंटे तक कथा सागर में गोते लगाए। दो घंटे तक कथा सुनने के बाद प्रभारी मंत्री श्री नंदी ने मंच पर पहुंचकर बागेश्वरधाम सरकार का आशीर्वाद ग्रहण किया।

वहीं प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने भी कथा स्थल पर पहुंचकर बागेश्वरधाम सरकार का आशीर्वाद लिया और कथा का रसपान किया। जबकि प्रदेश सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद कथा आयोजन के संरक्षक की भूमिका में हैं और आयोजन की तैयारियों से लेकर प्रतिदिन कथा सुनने पहुंच रहे हैं। कथा आयोजक बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक भाजपा नेता प्रवीण सिंह, मुख्य यजमान प्रशांत सिंह अपने सभी परिजनों, समर्थकों और इष्टमित्रों के साथ कथा श्रवण करने पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्रोताओं की व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.