सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
आरबीआई ने पिछले हफ्ते 200 रुपये के नोट जारी किए थे और लोग बेसब्री से 200 की नोट का इंतज़ार भी कर रहे हैं, लेकिन इसे अभी एटीएम के जरिए लोगों तक पहुंचने में 2-3 माह का वक्त लगेगा।
पिछले साल नवंबर में की गई नोटबंदी के बाद बैंकों ने एटीएम मशीनों को नए नोटों के उपयुक्त कराया था। कुछ बैंकों ने एटीएम कंपनियों से कह भी दिया है कि वे मशीनों को उसके उपयुक्त बनाने के लिए नए नोट का परीक्षण शुरू कर दें।
जानकारी के मुताबिक एटीएम बनाने वाली कंपनियों ने कहा है कि उन्हें आरबीआई से 200 रुपये के नए नोट के अनुरूप एटीम में बदलाव करने के बारे में कोई दिशानिर्देश नहीं मिला है।
200 रुपये के नोट अभी चुनिंदा आरबीआई दफ्तरों और कुछ बैंकों में उपलब्ध हैं। हालांकि भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि उन्हें 200 रुपये के नए नोट मिले हैं।