एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
चीन में चल रहे ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मध्य तकरीबन एक घंटे तक चली लम्बी वार्ता में कुछ अहम फैसले लिए जाने की अटकलों को अब स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.
दरअसल भारत और चीन के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई इस वार्ता में दोनों देशों के मध्य सीमा विवाद पर विस्तृत चर्चा हुई है. चीन और भारत दोनों ने सीमा सीमा पर शान्ति बहाल रखने पर विस्तार से चर्चा की साथ ही ये तय हुआ कि दोनों देशों के सीमा विवाद बातचीत के जरिये बिना किसी विवाद के सुलझाए जायेंगे.
दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति समेत कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया. आतंकवाद पर ब्रिक्स सम्मेलन में प्रमुख रूप से चर्चा हुई है. इससे पहले ब्रिक्स सम्मेलन के महामंच पर भी पाकिस्तान के आंतकी चेहरे पर मुहर लग चुकी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिये चीन से द्विपक्षीय वार्तालाप के विषय में जानकारी भी दी.
Met President Xi Jinping. We held fruitful talks on bilateral relations between India and China. pic.twitter.com/hbKRPpRwyl
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2017