एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कृषि सचिव एसपी पटनायक के अनुसार, अगले 15-20 दिनों में आसमान पर पहुंचे प्याज-टमाटर की कीमतों में राहत देखने को मिल सकती है। दिल्ली के बाजारों में प्याज-टमाटर की कीमत 70 से 80 रुपये किलोग्राम है। उन्होंने बताया कि नई फसल के आने से कीमतों में जल्दी ही कुछ राहत देखने को मिल सकती है।
एसपी पटनायक ने बताया कि इस बार महाराष्ट्र में प्याज का अच्छा उत्पादन हुआ है। जिससे नए प्याज बाजारों में आने से कीमतों में गिरावट देखने को जरूर मिलेगी और महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि नए उत्पादों को बाजारों में लाने और खुदरा मूल्य में बदलाव के लिए 15 से 20 दिन का वक़्त लग सकता है।
गौरतलब है कि इस बार अनियमित बारिश और सूखे से देशभर में फसलों को बेहद नुकसान हुआ। जिसके कारण प्याज-टमाटर के साथ-साथ और सब्जियों, फलों की कीमतों में असीमित उछाल देखने को मिला था। इसका परिणाम यह हुआ कि देशभर में महंगाई कम होने को जगह और बढ़ते गई। लेकिन अब फिर नई फसलों की पैदावार अच्छी हुई है जिससे लोगों को प्याज-टमाटर की कीमतों में राहत मिलेगी।