एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
गुजरात चुनाव प्रचार अपने पूरे चरम स्थिति पर है, इसलिए कोई भी नेता विपक्ष पर हमला करने का कोई भी मौका अपने हाथ से गवाना नहीं चाहता है। हार्दिक ने गुजरात में ओखी तूफान पर भाजपा और गुजरात सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रशासन से कोई उम्मीद मत रखिए, क्योंकि पूरा प्रशासन साहब की सेवा में व्यस्त है।
बता दें कि गुजरात में मंगलवार आधी रात तक ओखी तूफान के पहुंचने की संभावना है, जिसके कारण गुजरात के कई जिले इसके चपेट में आ सकते हैं। खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार ने एनडीआरएफ की 2 टीम लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात कर दी हैं। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात की जनता की हर संभव मदद की जाएगी। केन्द्र और राज्य सरकार पूरी तरह से गुजरात की जनता के साथ हैं। मोदी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से अपील कि है वे सब गुजरात की जनता की हर संभव सहायता करें और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें।
विपक्ष को ऐसे समय में भी राजनीति नजर आ रही है। गुजरात के पाटीदार समाज के नेता ने ट्वीट कर कहा कि जनता सरकार से कोई उम्मीद न रखें। वे खुद की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद ही लें और सब लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। आगे उन्होंने भाजपा और गुजरात सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात सरकार और प्रशासन से कोई उम्मीद न रखें क्योंकि पूरा प्रशासन साहब की सेवा करने में व्यस्त हैं।