एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोरो शोरों से प्रचार-प्रसार में लगी हैं। 182 विधानसभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव में सभी पार्टियां ऐड़ी-चोटी का दम लगा रही हैं। 22 साल से सत्त्ता से दूर रही कांग्रेस इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व आलोचक कुलदीप शर्मा के साथ मिलकर चुनाव में तख्ता पलटने की रणनीति बना रही है।
कांग्रेस के राजीव गांधी भवन के तीसरे मंज़िल तले कुलदीप और उनकी टीम बूथ के आंकड़ों से सम्बंधित जानकारियों को इक्कट्ठा कर कांग्रेस पार्टी को हर क्षेत्रों में जन प्रभाव के बारे में बताती है। इस टीम के अनुसार, 182 सीटों में से कांग्रेस की 28 सीटें और बीजेपी की 22 सीटें पक्की हैं, बाकी बचे हुए 132 सीटों पर जीत के लिए हम हर सम्भव कोशिश करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, गुजरात इलेक्शन में बनी दलित-आदिवासी और पटेल-पाटीदारों की पार्टी के वोटरों पर फोकस करने की रणनीति इसी टीम ने बनाई थी। इस इलेक्शन से पहले हुए कुछ सर्वे में कांग्रेस और बीजेपी को 43-43 प्रतिशत सीट्स के साथ कांटे की टक्कर बताई जा रही है। सर्वे के अनुसार, इस बार इलेक्शन में बीजेपी 93, कांग्रेस 82 व अन्य 7 सीट जीतेंगे।