गजानन ऑइल का ब्रांडेड बाजार में प्रवेश

गजानन ऑइल प्रायवेट लिमिटेड के खाद्य तेल के ब्रांड “GO”, की शनिवार को हुई शुरुआत के साथ ही जीवन आधिक स्वस्थ हो रहा है। इसकी प्रस्तुति नितिन जाधव, अध्यक्ष व एमडी, गजानन समूह की कंपनियाँ एवं सैराट फिल्म की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिंकू राजगुरु की मौजूदगी में हुई। इस कार्यक्रम के दौरान जीओपीएल ने तीन विभिन्न प्रकार के खाद्य तेल अर्थात, सोयाबीन, सूर्यमुखी व कॉटनसीड रिफाइंड ऑइल प्रस्तुत किए जो संपूर्ण महाराष्ट्र में विभिन्न स्थलों पर उपलब्ध रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान जीओपीएल द्वारा कंपनी की भविष्य की योजनाओं की घोषणा करते हुए बताया गया कि सन 2020 तक 5050 करोड़ का कारोबार प्रतिवर्ष कर लिया जायगा व अगले दो वर्षों में जेएनपीटी के नजदीक 600 टीपीडी का रिफायनरी प्लांट स्थापित किया जाएगा।

प्रारम्भ करने पर श्री नितिन जाधव, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, गजानन समूह की कंपनियाँ ने कहा कि, “ब्रांड की शुरुआत हमारे आदर्श-वाक्य ‘स्वस्थ तेल, स्वस्थ जीवन’ व हमारी दीर्घावधि की वृद्धि की योजना के अनुरूप ही है। हमारे विस्तार के समर्थन में हम अगले कुछ वर्षों में 1 और सुविधा जेएनपीटी के नजदीक उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही विदेश में उत्पादन सुविधाओं हेतु किसी एक देश जैसे कि यूएसए, अर्जेंटीना, ब्राजील व पूर्वी अफ्रीका हेतु हम आगे बढ़ रहे हैं। ब्रांडेड खंड में प्रवेश करने से हमें अखिल भारतीय स्तर पर विस्तृत होने में सहुलियत मिलेगी।”

कंपनी ने अपनी यात्रा क्रूड ऑइल से प्रारम्भ की थी और रिफाइंड खाद्य तेल की आपूर्ति की और हम शुरू से अंत तक के तेल उत्पादक से बीजों की प्राप्ति, उसके एक्सट्रेक्शन और फिर रिफाईनिंग करने वाले के रूप में उभरे। एक्सट्रेक्शन के लिए कंपनी एकल स्तर कॉटनसीड एक्सट्रेक्शन [एसएससीएसई] की वैज्ञानिक पद्धति अपनाती है और उसके बाद मिसेला रिफाईनिंग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.