प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचारियों की ली चुटकी, कहा, “मिठाई नहीं मिली तो विरोध शुरू”

शिखा पांडेय,

क़तर में अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंत में भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचारियों की चुटकी ली। मोदी ने कहा, “उनकी सरकार की वजह से कई लोग मिठाई’ से वंचित हो गए। इसी वजह से उन लोगों ने उनकी सरकार के लिए कई समस्याएँ खड़ी की हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने सरकारी योजनाओं में लीकेज तथा चोरी रोककर सालाना 36000 करोड़ रुपये बचाए हैं।”

कतर में दो दिनों की यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने केवल सतह साफ की है और गहराई से सफाई अभी बाकी है।” मोदी ने उनकी सरकार से ख़फ़ा चल रहे लोगों की तुलना मिठाई न मिलने पर नाराज़ बच्चे से करते हुए कहा, “हमने कई लोगों की मिठाई रोक दी और ऐसा करने में मुझे कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। लेकिन मुझे इन समस्याओं का डर नहीं, क्योंकि इनसे लड़ने की ताकत मुझे 125 करोड़ भारतीयों से मिलने वाले स्नेह से मिलती है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि वित्तीय पारदर्शिता, अनुशासन और कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के प्रयासों के अच्छे परिणाम मिलने शुरू हो गये हैं।

कतर में बसे भारतीयों को अपने काम का लेखा जोखा देते हुए मोदी ने कहा कि 1.62 करोड़ फर्जी राशनकार्ड का पता लगाया गया और सब्सिडी वाले चावल, गेहूं, केरोसिन और एलपीजी के करोड़ों रूपए बचाये गये हैं। उन्होंने कहा, “आज पूरी दुनिया में भारत की छवि सुधरी है और देश को सम्मान के साथ देखा जा रहा है। सभी भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जब दूसरे देशों के लोग भारतीयों से मिलते हैं तो आप अंतर देखते होंगे।”

कठिनाइयों के बावजूद बढ़ रहा है देश-

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत लगातार दो साल से सूखे का सामना कर रहा है, उसके बावजूद उसने बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 7.9 प्रतिशत की विकास दर हासिल की है। उन्होंने कहा,” दुनिया की अर्थव्यवस्था में मंदी है और अच्छे से अच्छे देश भी आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं, लेकिन भारत विभिन्न कठिनाइयों के बावजूद तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।” उन्होंने कहा कि सभी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां, विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था मान रहे हैं।

कतर में बसे भारतीयों के महत्वपूर्ण योगदान के साथ भारत-कतर के संबंधों में विकास को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब किसी देश के शासक भारतीयों की तारीफ करते हैं, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि मेरा सीना गर्व से कैसे फूलता होगा।” उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग के बाद हालात बदल गये हैं, जहां देश का 65 प्रतिशत राजस्व राज्यों को जा रहा है और केंद्र के पास केवल 35 प्रतिशत रहेगा। प्रधानमंत्री ने सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना का भी जिक्र किया, जो चार दशक से अधिक समय से लंबित थी।

गौरतलब है कि पाँच देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत मोदी कल यहां दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। इस यात्रा का मुख्य केंद्र भारत और कतर के बीच आर्थिक संबंधों को (विशेष तौर पर हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में) एक नयी गति देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.