सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक 200 रुपये का नोट आज से प्रचलन में आ जाएगा, 200 रुपये के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। ये नोट अभी आरबीआई के कुछ कार्यालयों और कुछ बैंकों द्वारा जारी किए जाएंगे।
इस नोट के पिछले हिस्से में सांची के स्तूप का रूपांकन होगा और यह हल्के पीले रंग का होगा, इस नोट को जारी करने का उद्देश्य कम मूल्य के नोटों के प्रचलन को बढ़ाना है। वैसे साथ ही जाली नोटों पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है, 200 रुपये के नए नोट आ जाने से कम मूल्यों के नोटों का दबाव कम किया जा सकेगा।
खबरों के अनुसार 200 के 50 करोड़ नोट मार्किट में लाये जायेंगे, अभी 100 रूपये और 500 रुपये के बीच का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं था, इसलिए आरबीआई का मानना है कि 200 के नोट काफी उपयोगी होंगे।
8 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे, जिसके बाद 2000 के नोट और 500 के नए नोट चलन में आये। जानकर की माने तो सरकार ने यह फैसला देश में करेंसी की स्थिति और बाहरी देशों से आ रहे नकली नोटों की सप्लाई को बंद करने के लिए किया गया था। 200 के नोट की सुरक्षा और सरकारी प्रिंटिंग प्रेस की गुणवत्ता के लिए कई स्तरों पर जांच की गई है।