शिखा पाण्डेय । Navpravah.com
आज डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ कोर्ट का फैसला आने वाला है। बाबा राम रहीम के लाखों भक्तों द्वारा वहां किसी भी प्रकार का हड़कंप न खड़ा किया जाए, इस वजह से राज्य सरकार ने सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं। खबर आयी है कि उन्हें हवाई रास्ते से नहीं, बल्कि सड़क के रास्ते कोर्ट ले जाया जा रहा है। उनका काफिला सिरसा से निकल चुका है। बताया जा रहा है कि उनके काफिले में 800 से ज्यादा गाड़ियां शामिल हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें पंचकूला पहुंचने में 5 से 6 घंटे लग जाएंगे।
पहले यह जानकारी सामने आ रही थी कि राम रहीम सिरसा से पंचकूला तक का सफर हेलिकॉप्टर से तय करेंगे। प्रशासन ने भी सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें हवाई रास्ते से ही आने को कहा था, लेकिन आखिरी वक्त में प्लान बदल दिया गया और राम रहीम सड़क के रास्ते पंचकूला के लिए रवाना हुए।
सिरसा से पंचकूला 250 किलोमीटर दूर है। सूत्रों के मुताबिक, बाबा पंचकूला जाने के लिए अपने आश्रम के पिछले दरवाजे से बाहर निकले, लेकिन जैसे ही वे अपने आश्रम से निकले, उनके समर्थक गाड़ियों के आगे आकर सड़क पर लेट गए। उनका कहना था कि वे राम रहीम को कहीं नहीं जाने देंगे। समर्थकों का आरोप है कि बाबा को इस केस में षडयंत्र के तहत फंसाया गया है। बाद में सड़क पर लेटे समर्थकों को समझा बुझा कर हटाया गया और तब जाकर राम रहीम का काफिला आगे बढ़ सका।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस काफिल की पूरी विडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह रिकॉर्डिंग प्रशासन की ओर से करवाई जा रही है या फिर डेरा समर्थकों की तरफ से। राम रहीम के काफिले के साथ पुलिस और प्रशासन की कई गाड़ियां भी चल रही हैं। पुलिस सुरक्षा को लेकर लगातार अलर्ट है। सिरसा से पंचकूला के बीच पूरे रास्ते में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।