ग्वालियर-दौंड के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

नवप्रवाह न्यूज नेटवर्क
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने दौंड – ग्वालियर के बीच साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. विशेष गाड़ी सं. 04190 ग्वालियर – दौंड एक्सप्रेस 28 नवंबर से प्रति शनिवार ग्वालियर से 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन पुणे 16.55 बजे तथा दौंड 18.20 बजे पहुंचेगी. विशेष गाड़ी सं. 04189 दौंड – ग्वालियर एक्सप्रेस दौंड से 29 नवंबर से प्रति रविवार 23.10 बजे रवाना होकर पुणे में अगले दिन 00.20 बजे तथा मंगलवार को 01.10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.

इस गाड़ी में 01 एसी टू टियर, 02 एसी थ्री टियर, 07 स्लीपर एवं 05 द्वितीय श्रेणी सीटिंग कोच होंगे. रास्ते में यह गाड़ी पुणे, चिंचवड, पनवेल, वसई रोड, बोईसर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, ब्यावरा, राजगढ़, रुठियाई, गुना तथा शिवपुरी स्टेशनों पर रुकेगी.

पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने बताया कि, यह विशेष गाड़ी पूरी तरह आरक्षित होगी तथा यात्रा करने हेतु अग्रिम आरक्षण आवश्यक है. जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी. यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना महामारी के चलते रेल यात्रा हेतु जारी मार्गदर्शक सूचनाओं, जैसे यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.