विराट कोहली ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड, बतौर कप्तान एक साल में बनाये सबसे ज्यादा शतक

virat's double century
सुनील यादव | Navpravah.com
भारत और श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ष 2006 और 2008 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक वर्ष में सबसे ज्यादा 9-9 शतक बतौर कप्तान अपने नाम किये थे। इस वर्ष विराट कोहली ने 10 शतक बना लिए हैं जो कि एक कैलेंडर ईयर में बसे ज्यादा शतक हैं।
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत की ओर से अब तक 3 शतक लग चुके हैं। मैच के दूसरे दिन जहां अनुभवी ओपनर मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने अपने-अपने शतक पूरे किए। वहीं मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर तेजी से रन बनाते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की।
मैच के तीसरे दिन लंच से पहले चेतेश्वर पुजारा 143 रन बनाकर चलते बनें, वहीं लंच के बाद महज 2 रन बनाकर अजिंक्य रहाणे भी सस्ते में निपट गए। उसके बाद पिच पर आए रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली का बखूबी साथ निभाया और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 500 के पार भी पहुंचा दिया। ख़बर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने अब तक 4 विकेट खोकर 509 रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली 171* और रोहित शर्मा 52* बनाकर पिच पर तैनात हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.