चेपॉक में भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, बारिश से मैच पर संकट के बादल

नृपेंद्र कुमार मौर्य | navpravah.com

नई दिल्ली | भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे चेपॉक के नाम से भी जाना जाता है। टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, और इस ऐतिहासिक मैदान पर क्रिकेट फैंस एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, इस मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है – मौसम के चलते बारिश की आशंका ने मैच के आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मौसम की चुनौती-

Accuweather के पूर्वानुमान के मुताबिक, चेन्नई में पहले दिन यानी 19 सितंबर को 46% तक बारिश हो सकती है। यह स्थिति मैच के दूसरे दिन तक भी जारी रह सकती है, जब बारिश की संभावना 41% तक रहेगी। इसका मतलब है कि शुरुआती दो दिनों में मैच के प्रभावित होने की पूरी संभावना है। तेज हवाओं के साथ बादल भी छाए रहेंगे, जिससे खेल में व्यवधान की स्थिति बन सकती है।

हालांकि, आखिरी तीन दिनों में मौसम कुछ हद तक साफ रहने की उम्मीद है। 21 से 23 सितंबर तक बारिश की संभावना क्रमशः 25%, 24%, और 25% तक गिर जाएगी, जिससे मैच के बाकी दिन सुचारु रूप से खेले जा सकने की उम्मीद बनी रहेगी।

टीमों की तैयारियां-

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जबकि बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शांतो संभालेंगे। भारतीय टीम में विराट कोहली, शुभमन गिल, और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी। दोनों टीमें इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं और जीत के इरादे से खेलेंगी।

फैंस की उम्मीदें-

चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम भारत के क्रिकेट इतिहास में कई यादगार मुकाबलों का गवाह रहा है, और फैंस को उम्मीद है कि बारिश के बावजूद एक शानदार टेस्ट मुकाबला देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.