एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आज सुबह कश्मीर के बांदीपुरा जिले में एक कांग्रेसी नेता इम्तियाज परे के आवास के बाहर गोलियों की आवाज आई, जिससे लोगों को लगा कि ये उन पर आतंकवादी हमला है। आपको बता दें कि इम्तियाज परे मोहम्मद यूनुस उर्फ़ कूका परे के बेटे हैं।
कूका परे वहीं हैं, जो आतंकवाद का रास्ता छोड़ राजनीती में आये थे और वे आतंकियों के खिलाफ लड़ते थे। आतंकवाद का साथ छोड़कर और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की वजह से आतंकियों ने कूका परे की हत्या वर्ष २००३ में ही गोली मारकर कर दी थी।
पुलिस अब इस मामले की पूरी जांच कर रही है और आतंकी हमले की संभावनाओं से भी इनकार नहीं कर रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि अब तक पता नहीं चल पाया है, यह गोलीबारी किसने की है। इस हमले में किसी की जान जाने या घायल होने की खबर अबतक नहीं आई है।