खेल संवाददाता | navpravah.com
नई दिल्ली| भारत में ईस्पोर्ट्स को एक प्रतिस्पर्धी और मान्यता प्राप्त खेल के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए Skillhub Online Games Federation (SOGF) ने SOGF ईस्पोर्ट्स नेशनल चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन 23 और 24 अगस्त को नोएडा में किया।
SOGF, जिसे ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त भारत की एकमात्र संस्था होने का गौरव प्राप्त है, ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से देशभर के सर्वश्रेष्ठ गेमर्स को एक मंच पर लाकर तकनीक, रणनीति और कौशल का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। यह प्रतियोगिता पूरी तरह ऑफलाइन और निशुल्क प्रवेश पर आधारित थी, जिसमें देशभर के चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस दो दिवसीय चैंपियनशिप की शुरुआत 23 अगस्त को SOGF के उपाध्यक्ष, ओलंपिक पदक विजेता एवं अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद द्वारा ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुई।
प्रतियोगिता का ग्रैंड फाइनल 24 अगस्त को शाम 5:00 बजे आयोजित किया गया, जिसके बाद शाम 6:00 बजे पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता को ₹1,00,000 (एक लाख रुपए) की पुरस्कार राशि मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में आयोजन को मिला गौरवपूर्ण स्वरूप:
एडवोकेट नंदन झा – अध्यक्ष, इंटरनेशनल माइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (IMSA); संस्थापक एवं सलाहकार, SOGF
शंकर अग्रवाल, आईएएस (सेवानिवृत्त) – अध्यक्ष, SOGF
अशोक ध्यानचंद – उपाध्यक्ष, SOGF; ओलंपिक पदक विजेता; हॉकी वर्ल्ड कप पदक विजेता (स्वर्ण, रजत, कांस्य); अर्जुन अवार्डी
गुरशरण सिंह – महासचिव, SOGF; पूर्व महासचिव, पैरालंपिक समिति ऑफ इंडिया; सदस्य, एशियन पैरालंपिक समिति
SOGF ईस्पोर्ट्स नेशनल चैंपियनशिप 2025 विजेता
EAFC 25 में विजेता इस प्रकार हैं:
🥇 पहला स्थान – कर्मन टिक्का
🥈 दूसरा स्थान – लोकमान्य चतुर्वेदी
🥉 तीसरा स्थान – गुरसीस सिंह
🏅 चौथा स्थान – अर्शदीप सिंह
टेकेन (Tekken) टूर्नामेंट के विजेता:
🥇 पहला स्थान – मोहम्मद फर्दीन
🥈 दूसरा स्थान – समीर खान
🥉 तीसरा स्थान – राहुल शर्मा (बूमर)
🏅 चौथा स्थान – हितेश खोरवाल
SOGF के संस्थापक एवं सलाहकार ने ऑनलाइन गेमिंग एक्ट का किया स्वागत
इस अवसर पर SOGF के संस्थापक एवं सलाहकार एडवोकेट नंदन झा ने सभी विजेता को बधाई देते हुए हाल ही में बना कानून “ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन अधिनियम, 2025” में ईस्पोर्ट्स को मान्यता देने के लिए भारत सरकार, खेल मंत्री और आईटी मंत्री को धन्यवाद दिया।
इस आयोजन ने न केवल देश के युवा गेमर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया, बल्कि यह SOGF के उस मिशन को भी आगे बढ़ाता है, जिसके तहत भारत में ईस्पोर्ट्स को एक वैध और संगठित खेल के रूप में मान्यता दिलाना लक्ष्य है।
SOGF ईस्पोर्ट्स नेशनल चैंपियनशिप 2025 एक उदाहरण है कि कैसे तकनीक और खेल के मेल से भारत में ईस्पोर्ट्स की दिशा और दशा बदली जा सकती है। भविष्य में SOGF ऐसे और भी आयोजनों के माध्यम से देश के गेमिंग टैलेंट को वैश्विक मंचों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।