स्पोर्ट्स डेस्क । Navpravah.com
भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेन में चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन आज श्रीलंका की पहली पारी 294 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और मुहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट अपने नाम किये। श्रीलंका के लिए रंगना हेरथ ने सबसे ज्यादा 67 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
पहली पारी में मिली 122 रनों की लीड के बाद अब तक भारतीय बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट खोये 23 रन बना लिए हैं। इससे पहले आज सुबह श्रीलंका ने कल के स्कोर 163-4 को तेजी से बढ़ाना शुरू किया पर भारतीय तेज गेंदबाजों भुवी और शमी के सामने ज्यादा देर तक श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक न पाए। एक के बाद एक विकेट गिरने से श्रीलंकाई टीम बिखरती दिख रही थी पर तभी रंगना हेरथ ने टीम के लिए 67 रनों की शानदार पारी खेल टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया।
बारिश के कारण मैच के पहले दो दिन खेल न होने से कहीं कहीं नतीजा ड्रॉ की ओर जाता लग रहा था पर तेज गेंद बाजों को सपोर्ट करती इस पिच पर कुछ कह पाना अभी संभव नहीं है। अब अगर भारत 300 रन बनाने में कामयाब हो जाता है तो श्रीलंकाई टीम को इससे उबरना नामुमकिन हो जाएगा ये तय है।