एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने शिकायत की, जिसके बाद ट्विटर ने पाकिस्तान डिफेंस के वेरिफाइड अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। छात्रा ने शिकायत की थी कि इस ट्विटर अकाउंट द्वारा उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, जिससे भारत की छवि खराब हो रही है।
इस ट्विटर हैंडल पर डीयू की छात्रा कवलप्रीत कौर को एक प्लेकार्ड के साथ दिल्ली के जामा मस्जिद के सामने खड़ा हुआ दिखाया गया है। इस मॉर्फ्ड तस्वीर में कौर के कार्ड पर लिखा है “मैं भारतीय हूं लेकिन मुझे भारत से नफरत है, क्योंकि भारत एक ओपनिवैशिक इकाई है।”
ये तस्वीर देखते-देखते सोशल मिडिया पर वायरल हो गई और लोग बिना सच्चाई जाने कौर की आलोचना करने लगे। अपनी आलोचना होते देख कौर ने अपनी असली तस्वीर सबके साथ साझा की और साथ ही ट्विटर को इसकी शिकायत भी की।
असली प्लेकार्ड पर लिखा था “मैं भारत की नागरिक हूं और मैं हमारे संविधान के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के साथ खड़ी हूं। मैं हमारे देश में मुस्लिमों के खिलाफ हो रही साम्प्रयदायिक हिंसा के खिलाफ लिखूंगी”। एक पत्रिका से बातचीत करते हुए कौर ने कहा हरियाणा के जुनैद की हत्या के बाद देश में ‘नोट इन माय नेम’ कैंपेन चला था, जिसका हिस्सा बनते हुए इस फोटो को जुलाई में क्लिक किया गया था।