एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
आम दिनों या त्योहारों के दौरान तो कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल होता है लेकिन रेलवे द्वारा इस बार दिवाली के दौरान विशेष तथा नई ट्रेनों को चलाने जैसे प्रबंध के कारण प्रतीक्षा सूची के टिकट ‘कन्फर्म’ होने की दर पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़ी नज़र आई।
यह बात परामर्श सेवा कंपनी “रेलयात्री” के अध्ययन में सामने आई है, ऐप के जरिये रेल संबंधी तथा अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाली Railyatri.in के अध्ययन से यह भी पता चलता है कि स्लीपर श्रेणी में पिछले वर्ष की तुलना में इस साल औसतन प्रतीक्षा सूची नीचे आई है।
अध्ययन के अनुसार रेलवे में टिकट निरस्त कराने की दर पिछले दो साल से 18 प्रतिशत है, इसका मतलब है कि शेष प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को पक्की टिकट मिली है।
रेल यात्री के सह संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष राठी ने कहा, ‘‘हर साल दीवाली एवं अन्य त्यौहारों के दौरान रेल टिकट की भारी मांग होती है और कई यात्री को पक्की टिकट नहीं मिल पाती है। अध्ययन में यह भी कहा गया है स्लीपर श्रेणी में पिछले वर्ष की तुलना में इस साल औसतन प्रतीक्षा सूची नीचे आई है।
राठी का कहना है कि इसका एक प्रमुख कारण रेलवे द्वारा दिवाली के समय 29 विशेष ट्रेनें तथा कुछ नई ट्रेनों को चलाना है, रेल यात्री ऐप को उपयोग करने वालों की संख्या करीब 50 लाख है।