सुनील यादव | Navpravah.com
टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों भारतीय कप्तान विराट कोहली का बोलबाला है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाकर विराट कोहली अपने टेस्ट करियर की 6ठी दोहरी सेंचुरी पूरी की। एक कप्तान के तौर पर वह विश्व के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 6 दोहरी सेंचुरी लगाई है।
भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले इनिंग में विराट कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मैच के पहले दिन 156 रन के स्कोर से आगे बढ़ते हुए आज दूसरे दिन भी विराट कोहली श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हावी होते हुए महज 238 गेंदों में करियर का 6ठा दोहरा शतक पूरा किया।
विराट कोहली से पहले ऐसा कारनामा भारत के विनोद कांबली भी 1993 में कर चुके हैं। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम एक विशाल लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। लंच से पहले भारत ने 5 विकेट खोकर 500 रन बना लिए हैं। विराट कोहली अब भी 225 रन पर नाबाद हैं। क्रिकेट प्रेमी आज विराट कोहली को 300 का लक्ष्य छूते हुए देखना चाहते हैं, और भारत आज पूरा दिन खेले ताकि एक बड़ा लक्ष्य श्रीलंका के सामने रख सके।