स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मैच में आज तीसरे दिन के अंत तक श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 356 रन बना लिए हैं। मैच के तीसरे दिन भी कोटला की पिच बल्लेबाजी को सपोर्ट करती लग रही थी पर भारत के गेंदबाजों ने भी अपनी धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। कल के नाबाद बल्लेबाज श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल आज भी 147 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।
कल के स्कोर 131/3 को आज आगे बढ़ाते हुए श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज़ और दिनेश चांदीमल ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अपने विकेट को बचाते हुए हर तरफ शॉट्स खेलें। इस बीच इन्हे टिकने में कहीं न कहीं भारतीय फील्डरों ने भी योगदान दिया, एंजेलो मैथ्यूज़ की 3 कैच छोड़ने का खामियाजा पूरी टीम को उनके शतक से भुगतना पड़ा। इस जोड़ी को रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा, उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज़ को 111 के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद पिच पर आये सदीरा ने चांदीमल का अच्छा साथ दिया पर इशांत ने उन्हें 33 के स्कोर पर आउट करके श्रीलंका को 317 के स्कोर पर 5वां झटका दिया।
इस मैच में श्रीलंका की ओर से डेब्यू कर रहे बल्लेबाज रोसेन सिल्वा बिना खाता खोले अश्विन की घूमती गेंद पर धवन को कैच थमा चलते बनें। उनके साथ-साथ निरोशन डिकवेला भी अश्विन की एक अंदर आती गेंद पर बोल्ड होकर चलते बनें। मैच के तीसरे दिन के अंत तक श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 356 रन बना लिए। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। जडेजा, इशांत और शमी ने 2-2 विकेट लिए।