एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भारतीय मूल के क्रिकेटर जेसन सांघा अगले वर्ष जनवरी में होने वाले अंडर-19 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे। 15 सदस्यीय इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में जेसन सांघा के साथ एक और भारतीय मूल के खिलाड़ी परम उप्पल को भी मौका दिया गया है।
बता दें कि जेसन सांघा के पिता पंजाब के बठिंडा के निवासी हैं और वह एक समय में उच्च स्तरीय एथलीट भी रह चुके हैं। 18 वर्षीय जेसन सांघा भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी हैं, जो टीम ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। जेसन सांघा ने कहा कि यह उनके लिए बेहद सम्मान की बात है और यह हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह टीम का कप्तान बने।
पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम का हिस्सा बनने वाले जेसन सांघा ने आगे कहा, “मुझे उम्म्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अंडर-19 विश्वकप का खिताब जीतने में कामयाब होंगें।” ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के बेटे ऑस्टिन वॉ को भी इस 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। ऑस्टिन वॉ ने पिछले साल अंडर-17 राष्ट्रिय चैम्पियनशिप में शतक बनाया था।
ऑस्ट्रलिया के पूर्व गेंदबाज रेयान हैरिस गेंदबाजी कोच का जिम्मा थामेंगे, वहीँ बल्लेबाजी की बागडोर क्रिस रोजर्स के कन्धों पर होगी। अंडर-19 टूर्नामेंट 2018 में 13 जनवरी से 3 फरवरी के बीच होना है। ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 14 जनवरी को भारत के खिलाफ ही होना है।