एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मुजफ्फर नगर दंगों में शामिल दोषियों के खिलाफ उत्तरप्रदेश की एक स्थानीय अदालत ने गैरजमानती वॉरंट जारी किया है। यह गैरजमानती वॉरंट उत्तरप्रदेश के मंत्री सुरेश राणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, भाजपा विधायक संगीत सोम और उमेश मलिक के खिलाफ जारी किया गया हैं। इन लोगों की 2013 के मुजफ्फर नगर दंगों में भूमिका पाई गई थी और इसीलिए इनपर गैरजमानती वारंट जारी किए गए हैं।
बता दें कि इन नेताओं के खिलाफ राज्य सरकार से अदालत में मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी थी। उसके बाद, अदालत ने इन नेताओं के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी किए है। विशेष जांच समिति(एसआईटी) के अधिकारीयों के अनुसार अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मधु गुप्ता ने शुक्रवार को ताजा गैर जमानती वॉरंट जारी किया है और इन सभी आरोपियों को 19 जनवरी 2018 को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। इन आरोपियों पर भारतीय कानून के तहत मुकदमें दर्ज किए गए हैं। इनपर धारा 153ए के तहत कोर्ट ने मुकदमा चलाने की मांग की थी और बाद में राज्य सरकार ने अदालत को अनुमति दे दी।
इन नेताओं पर आरोप है कि इन लोगों ने महापंचायत में हिस्सा लिया था। इन लोगों ने इस पंचायत में 2013 में भड़काऊ भाषण दिए थे, जिसके कारण मुजफ्फर नगर में दंगें भड़क गए थे। इन दंगों में करीब 60 लोगों की मौत हुई थी और 40000 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे।