स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। Navpravah.com
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लंच से पहले भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं।
पहले तीन दिनों तक बल्लेबाजी को सपोर्ट करने वाली इस पिच को देखते हुए कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लिया। पिछले 2 मैचों में फ्लॉप रहे के.एल.राहुल की जगह इस मैच में कप्तान कोहली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में शामिल किया। टीम को ठोस शुरुआत दिलाने के लिए भारतीय सलामी जोड़ी शिखर धवन और मुरली विजय ने तेज शुरुआत दी। भारत को पहला झटका 42 के स्कोर पर लगा, जब तेजी से रन बनाने के चक्कर में शिखर धवन(23), दिलरुवां परेरा की घूमती हुई गेंद पर शॉट खेल बैठे और सुरंगा लकमल ने उनका कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा।
इसके बाद मुरली विजय का साथ देने पिच पर आये चेतेश्वर पुजारा ने दिलरुवां परेरा और लाहिरू गमगे पर निशाना साधा। लेकिन वह भी ज्यादा देर तक टिक न पाए, उन्हें लाहिरू गमगे ने 23 के स्कोर पर चलता किया। पुजारा के आउट होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मुरली विजय के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसी बीच मुरली विजय ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। लंच से पहले भारत ने 2 विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं, मुरली विजय(51*) और विराट कोहली (17*) रन बनाकर नाबाद हैं।
मैच में दो बदलावों के साथ उतरी भारतीय टीम कहीं न कहीं टॉस जीतने का लाभ लेने की पूरी कोशिश करेगी। टॉस के बाद अब अगला लक्ष्य श्रीलंका के खिलाफ एक बेहतर टोटल बनाने का है। अगर भारत पहली पारी में 500 से 600 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो जाती है तो भारत एक बार फिर एक पारी की बढ़त से जीतेगा ये तो तय है।