चारों तरफ से अच्छे समाचार मिल रहे हैं – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
यूपी के निकाय चुनावों में भाजपा की भारी जीत और दूसरी तिमाही के बेहतर जीडीपी आंकड़ों से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा चारों तरफ से अच्छे समाचार मिल रहे हैं।
विधानसभा चुनावों से पहले नमो एप पर वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री ने गुजरात में 7,500 महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, उन्होंने कहा, जब हमने नोटबंदी और जीएसटी लागू किया तो कुछ लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि भारत अब खत्म है, लेकिन नतीजे ये नहीं बताते।
मोदी ने कहा, ‘‘तमाम तरह के शोर शराबे के बावजूद, भारत एक बार फिर से पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ चला है, कल ही यह घोषणा हुई कि हमारी जीडीपी में 6.3 प्रतिशत वृद्धि हुई है, हम इसका आनंद उठा ही रहे थे कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने फिर से हमपर विश्वास दिखाया।
पीएम ने कहा कि, हमें अब नियमित अंतराल के बाद अच्छी खबरें मिल रहीं हैं, ‘‘योगी जी उत्तर प्रदेश के लोगों ने भाजपा को तीन चौथाई बहुमत दिया उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं, राज्य चुनावों में यह जीत नोटबंदी के हमारे फैसले को लेकर किये गये नकारात्मक प्रचार के बीच मिली।
मोदी ने आगे कहा कि, तीन तलाक के मुद्दे पर हमारा रुख हो या जीएसटी लागू करने का हमारा फैसला, देश के मतदाता देश की प्रगति और भलाई चाहते हैं और जैसा कि हम जानते हैं उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे सर्दी बढ़ेगी उसकी ठंडी हवायें कुछ समय बाद गुजरात में भी महसूस होंगी. ये सर्द हवायें गुजरात पहुंच चुकीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.