बड़ी बात करने वालों का हो गया सफाया -योगी आदित्यनाथ

यूपी में सख्त कानून व्यवस्था से डरे अपराधी

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में 16 में से अधिकतर नगर निगमों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है। इसके अलावा कई नगरपालिकाओं में भी बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन रहा है।

जीत के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के चुनाव सबकी आंखों को खोलने वाला है। जो लोग गुजरात के संदर्भ में बात कर रहे थे, उनका खाता भी नहीं खुला है और अमेठी में भी सूपड़ा साफ हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निकाय चुनाव में पीएम मोदी के विकास के विजन और अमित शाह की रणनीति की जीत है और चुनाव के परिणाम हमें और भी जिम्मेदारी दी है।

कुछ सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है, अलीगढ़ में बसपा ने जीत दर्ज की है, यहां 22 साल से बीजेपी थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी बीजेपी ने बाजी मारी है।

अयोध्या में बीजेपी प्रत्याशी जीत गए हैं, तो डिप्टी सीएम केशव मौर्य के गृह पंचायत में ही बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी बिजनौर के नगर पंचायत में अपना खाता खोल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.