स्पोर्ट्स डेस्क | Navpravah.com
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेला जाएगा। खास बात यह है कि अगर भारत यह टेस्ट मैच जीत जाता है या इसे ड्रॉ कराने में कामयाब हो जाता है, तो यह भारत की लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। और यह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी होगी।
बता दें कि इंग्लैंड ने वर्ष 1985 से लेकर 1992 के बीच और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 2005 से 2008 के बीच लगातार 9 सीरीज जीत कर यह कारनामा अपने नाम किया था। अगर भारत ऐसा करने में कामयाब हो जाता है, तो वह इस विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा।
फिरोजशाह कोटला की पिच पर भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले 30 सालों से शानदार प्रदर्शन किया है। इस पिच पर भारत पिछले 30 सालों में खेले गए 11 टेस्ट मैचों में अजेय रहा है। 11 में से 10 टेस्ट अपने नाम किये, जबकि 1 टेस्ट ड्रॉ रहा। इस पिच पर भारत की पिछली हार 1987 में वेस्टइंडीज के हाथों हुई थी। भारत ने इस पिच पर 337 रनों की सबसे बड़ी जीत साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 2015 में दर्ज की थी। अगर भारत इस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब हो जाता है तो वह इस सीरीज को 1-0 से जीत कर अपने नाम कर लेगा। इसी के साथ भारत इस वर्ष लगातार सबसे ज्यादा 4 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगा।
गौरतलब है कि भारत-श्रीलंका सीरीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए निकलना है। इसलिए इस सीरीज से कहीं न कहीं सभी भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों को खुद को निखारने का मौका मिल रहा है। साउथ अफ्रीका की उछाल भरी पिचों को ध्यान में रखकर इस बार भारतीय पिचों को भी उसी रंगत में ढाला गया था, जिससे भारतीय गेंदबाज उस परिवेश में जाकर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें।