एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, कार्यक्रम के दौरान मानुषी छिल्लर अपने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने का वीडियो देखकर भावकु भी हो गयी।
मानुषी ने कहा, “अपने देश के नाम से जानने पर खास एहसास होता है। जैसे ही मैं टॉप-5 में पहुंची, तब जाकर मुझे कॉम्पिटिशन का अंदाजा हुआ। जब मेरा नाम अनाउंस किया गया, तो मैं नर्वस हो गई। हालांकि मैंने अपनी जीत के लिए कुछ अलग रिएक्शन सोचा था।
जीतने के बाद सबसे पहले मुझे मम्मी का ख्याल आया, मैं अपनी उनके बेहद करीब हूं। मम्मी मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं, मैं देश की हर मां की काफी इज्जत करती हूं, देश की सभी माँ को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए। मैं सबसे पहले डॉक्टर बनना चाहती हूं, अगर मुझे मौका मिले तो मैं आमिर के साथ काम करना चाहूंगी। मैं मेडिकल और एक्टिंग साथ-साथ कर सकती हूं।
मानुषी ने कहा, मैं मिस वर्ल्ड बनने से पहले भी 20 गांवों में जा चुकी हूं, मैंंने गांवों की महिलाओं को सैनिटरी पैड के बारे में जागरुक किया है। उन्होंने कहा कि अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर और दिमाग मेरे लिए एक परफेक्ट इंसान की परिभाषा है।