ब्यूरो | navpravah.com
गोरखपुर | पूर्वांचल की प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय साहित्यिक संस्था इंडिया पोएट्री हाउस के द्वारा संस्था के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गोरखपुर के शाहपुर स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सभागार में काव्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया किया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर श्री अजय कुमार शुक्ला जी एवं सेंट्रल एकेडमी की प्राचार्य श्रीमती निवेदिता कौशिक जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री उदित नारायण मौर्या जी एवं जनता लाइब्रेरी के संस्थापक प्रणव द्विवेदी जी ने कार्यक्रम का मान बढ़ाया ।
कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के संस्थापक श्री दुर्गेश मौर्या, अनुपम मिश्रा, सूरज कसौधन, चंदन प्रताप सिंह, रोहन मिश्र, राज एवं सहित साथियों का सहयोग रहा ।कार्यक्रम का संचालन कवि आशीष उपाध्याय ‘एकाकी’ जी ने किया।
कार्यक्रम में गोरखपुर के साथ – साथ महराजगंज, कुशीनगर, देवरियां, आजमगढ़ आदि स्थानों से आए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति लाजवाब रही ।
संस्था के फाउंडर दुर्गेश मौर्य ने कहा कि संस्था के द्वारा इस तरह से पिछले पांच वर्षों से लगातार नवांकुर युवाओं को साहित्यिक मंच प्रदान करके उनकी प्रतिभाओं को निखारने का मौका देकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। आगे भी यह कार्य लगातार चलता रहेगा ।