सत्तारूढ़ महायुति Vs महा विकास आघाड़ी : जानिए किसके घोषणा पत्र में कितना है दम

मेधा सिंह| navpravah.com

नई दिल्ली| रविवार को अमित शाह ने सत्तारूढ़ महायुति का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महा विकास आघाड़ी का घोषणा पत्र जारी किया । महायुति के घोषणा पत्र समारोह में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित अन्य पार्टी नेता उपस्थित थे।

क्या हैं दोनों गठबंधन के वादे –

दोनों ने महिलाओं के लिए बड़े वादे किए हैं। महायुति ने लड़की बहन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपए देने का वादा किया है तथा 2027तक महाराष्ट्र में 50 लाख लखपति दीदी बनाने का भी वादा किया है,वहीं महा विकास आघाड़ी ने महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 3000रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया है और महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा का भी वादा किया है।

दोनों ने किसानों के लिए बड़े वादे किए हैं।15000 तक के किसानों के कर्ज माफ करने का महायुति ने वादा किया है और किसानों को कृषि उपज पर एमएसपी पर 20%सब्सिडी मिलेगी और कृषियों के लिए सोलर एनर्जी का भी जिक्र है वहीं महा विकास आघाड़ी ने वादा किया है समय से अपना कर्ज चुकाने वाले किसानों को 50000रुपए देंगे तथा किसानों का तीन लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए महायुति ने पेंशन बढ़ाने का वादा किया है 21,500 रुपये से बढ़ाकर 82,100 रुपये करने का वादा किया है पर महा विकास आघाड़ी ने वरिष्ठ नागरिकों के ऊपर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया है।

महायुति ने छात्रों के लिए भी विशेष वादे किए हैं।10लाख विद्यार्थियों को 10हजार वजीफा देने का वादा किया गया है और पुणे, नागपुर, अहिल्याबाई नगर में देश की पहले एआई यूनिवर्सिटी बनाने का वादा किया गया है साथ ही 25लाख रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया वहीं महा विकास आघाड़ी ने हर विद्यार्थी को 4हजार रुपए वजीफा देने का वादा किया है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में दोनों गठबन्धन ने जोर दिया है- महायुति ने विवेकानंद युवा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने का वादा किया है वहीं महा विकास आघाड़ी ने राजस्थान के समान 25 लाख की हेल्थ स्कीम शुरू करने का वादा किया है।महायुति ने युवाओं के लिए प्रति वर्ष स्वास्थ्य जांच का वादा किया है तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार-एनेबल सर्विस नीति शुरू करने का वादा किया है।

महायुति ने एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को 15लाख तक का ब्याज मुक्त कर्ज देने का वादा किया और महा विकास आघाड़ी ने जाती जनगणना करने का वादा किया है तथा आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा करने का जिक्र भी अपने घोषणापत्र में किया है।

दोनों गठबन्धन ने एड़ी चोटी का दम लगा दिया है । अब चुनाव के नतीजे बताएंगे किसके वादे लोगों को ज्यादा लाभकारी और सच्चे लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.