व्यापम घोटाला: सीबीआई ने पेश की चार्जशीट, 4 पूर्व अधिकारियों समेत 592 आरोपियों के नाम

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पीएमटी-2012 मामले में सीबीआई ने  गुरुवार को चार्जशीट पेश कर दी। 28 महीने चली लंबी पड़ताल में जांच एजेंसी ने 592 लोगों को आरोपी ठहराया है। इस लिस्ट में व्यापम के चार पूर्व अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं, जिसके तहत पंकज त्रिवेदी, नितिन मोहिंद्र, अजय कुमार सेन और सीके मिश्रा जैसे बड़े नाम सामने आए हैं।

सीबीआई द्वारा बनी आरोपियों की इस लंबी सूची में व्यवसाइयों के नाम भी शामिल हैं, जिसमें पीपुल्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश एन. विजयवर्गीय, उनके दामाद और डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन अंबरीश शर्मा, पीपुल्स के मेडिकल डायरेक्टर अशोक नागनाथ, पीपुल्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर विजय कुमार पांडे और चिरायु मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अजय गोयनका समेत दो अन्य मेडिकल कॉलेज के कर्ता-धर्ता भी शामिल हैं।

विदित हो कि पीएमटी-2012 मामले में 2000 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन हुआ था। इतना ही नहीं, इस घोटाले के चलते तक़रीबन 5000 स्टूडेंट्स का करियर दांव पर लग गया था।  इस मामले में 500 अभिभावकों सहित करीब 2000 आरोपी हैं। इस दाखिले में एमबीबीएस दाखिले का रेट 80 लाख था। इतना ही नहीं 1.5 करोड़ रुपए तक प्री-पीजी दाखिले के लिए वसूले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.