एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भाजपा नेता और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रियों की खिल्ली उड़ाई है। गुरुवार को उन्होंने सोशल मिडिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कैबिनेट के 90 फीसदी मंत्रियों को कोई नहीं जानता है। जबकि, बचे हुए 10 फीसद मंत्रियों की कोई इज्जत नहीं करता है।
शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा की गई इस टिप्पणी पर गुस्साए युजर्स ने जवाब में सीधे सिन्हा को बीजेपी छोड़ देने की सलाह दे दी, जबकि एक युजर ने बीजेपी के प्रति उनकी ईमानदारी पर सवाल खड़े किए और कहा कि “आपने कितनी इज्जत दी, जिस पार्टी ने बढ़ाया, उसी को अपशब्द कहे।” किसी ने मजाक बनाने के पीछे का कारण उनकी कुंठा को बताया।
इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गजों को की भी कठघरे में खड़ा किया। मंगलवार अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा “जैसा कि पद्मावती ज्वलंत मुद्दा बन गई है। लोग पूछ रहे हैं कि महानायक अमिताभ बच्चन, बेहद बहुमुखी आमिर खान और सबसे मशहूर शाहरुख खान के पास बोलने के लिए इस पर कुछ नहीं है। कैसे हमारी सूचना और प्रसारण मंत्री और सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री इस पर मौन क्यों धारण किए हुए हैं। हाई टाइम!”
अपना पक्षसाफ़ करते हुए उन्होंने लिखा कि वह केवल फिल्मकार और प्रड्यूसर संजय लीला भंसाली के चुप्पी तोड़ने के बाद बोलेंगे। वह फिल्मकार की अभिरुचियों के साथ मामले की संवेदनशीलता, राजपूतों की वीरता और निष्ठा को ध्यान में रखकर बोलेंगे।”