न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
उत्तर प्रदेश | हापुड़ जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव लाखन में एक बार फिर दहेज की लालच ने एक और बहू की जान ले ली। बुधवार को गांव लाखन में नवविवाहिता मोनिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं मायके पक्ष में कोहराम मचा है।
चार महीने पहले हुई थी शादी-
जानकारी के अनुसार, जिला बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के गांव सहार निवासी मान सिंह ने अपनी बेटी मोनिका की शादी बीती 4 जून 2025 को पिलखुवा क्षेत्र के गांव लाखन निवासी मनीष से धूमधाम से की थी। शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन आरोप है कि शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी।मोनिका ने अपने मायके में कई बार फोन कर बताया था कि उसका पति, ससुर, सास, जेठ और ननद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। मायके वालों ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल पक्ष का रवैया नहीं बदला।
पुलिस ने किया शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना-
बुधवार दोपहर को मायके पक्ष को सूचना मिली कि मोनिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जब परिवारजन गांव लाखन पहुंचे, तो घर के बाहर पुलिस मौजूद थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका था। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की।
पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द होगी गिरफ्तारी-
मृतका के पिता मान सिंह ने बेटी के पति मनीष, ससुर, सास, जेठ और ननद के खिलाफ पिलखुवा कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।