ब्यूरो | navpravah.com
सिद्धार्थनगर | भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी चेरिगावा व थाना शोहरतगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की। संयुक्त नाका दल ने सीमा स्तंभ संख्या 561/1 के समीप भारत से नेपाल ले जाए जा रहे 108.080 किलो पटाखों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
एसएसबी को सूचना मिली थी कि सीमा क्षेत्र से पटाखों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर एसएसबी व शोहरतगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने चिन्हित स्थान पर नाका लगाया। कुछ समय बाद नाका दल ने एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर कार्टन लादे नेपाल की ओर जाते देखा। रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बंशी रैदास, पुत्र बहारू रैदास, निवासी ग्राम कर्मा वार्ड संख्या 06, थाना कृष्णानगर, जिला कपिलवस्तु (नेपाल) बताया।
जब उससे कार्टन में रखे सामान के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसमें पटाखे हैं, जिन्हें वह कोटिया बाजार से लेकर नेपाल पहुंचाने जा रहा था। जब उससे पटाखों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। इस पर नाका दल ने तीनों कार्टन खोलकर जांच की, जिनमें कुल 108.080 किलो पटाखे बरामद हुए। मौके पर मौजूद दल ने मोटरसाइकिल और पटाखों को जब्त कर आरोपी को आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु शोहरतगढ़ थाने के सुपुर्द कर दिया।
एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए 43वीं वाहिनी लगातार अभियान चला रही है। सीमा क्षेत्र में तस्करी, मानव तस्करी, नशीली दवाओं, अवैध मुद्रा, वन्य जीव और उनके उत्पादों की रोकथाम के लिए एसएसबी की टीमें लगातार सक्रिय हैं। इस प्रकार की कार्रवाई से सीमाई क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है।















