एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जब्त की गई तीनों संपत्ति आज नीलाम हो गई। दाऊद की संपत्ति की बात की जा जाए तो उनमें रौनक अफरोज होटल, डांबरवाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाउस प्रमुख है जिसे सैफी बुरहानी ट्रस्ट ने 11.5 करोड़ में खरीदा है। इससे पहले भी इन संपत्तियों को कई बार नीलाम किए जाने की कोशिश हो चुकी थी लेकिन डॉन का डर कहिए या फिर कोई और वजह अब तक दाऊद की ये संपत्तियां नीलाम नहीं हो पाई थीं लेकिन आज की नीलामी में स्वामी चक्रपाणि और सुप्रीम कोर्ट के एक वकील समेत कई लोग पहुंचे थे।
रौनक अफरोज होटल के लिए पत्रकार एस बालाकृष्णन ने पिछली बार 4 करोड़ 28 लाख की बोली लगाई थी, लेकिन वो रकम न चुका सके। ये नीलामी मुंबई के चर्चगेट के आईएमसी बिल्डिंग में स्थित किलाचंद कांफ्रेंस रूम में सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच संपन्न हुई। दाऊद की जिन सम्पत्तियों की नीलामी हुई, उनमें रौनक अफरोज होटल- 4.53 करोड़ रूपए, डांबरवाला बिल्डिंग- 3.53 करोड़ रूपए और शबनम गेस्ट हाउस- 3.52 करोड़ रूपए है।
स्वामी चक्रपाणी ने ऐलान किया था कि वे दाऊद की संपत्ति खरीदकर उस पर शौचालय बनवाएंगे। चक्रपाणी तब सुर्ख़ियों में आए थे, जब उन्होंने गाजियाबाद में दाऊद की कार पर आग लगवा दी थी। उस वक्त मुंबई में हुई नीलामी में 32 हजार रुपये में उन्होंने कार को खरीदा था। इसके बाद उनकी हत्या की साजिश रची गई थी। हत्या की साजिश रचे जाने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दाऊद के गुर्गे जुनैद, रॉबिनसन के साथ 4 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।
दाऊद इब्राहिम की हिट लिस्ट में उसके दो बड़े दुश्मन सामने आए हैं। इनमें चक्रपाणी के अलावा दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद डी-कंपनी का दुश्मन छोटा राजन है। दाउद हर हाल में उसे भी मारना चाहता था, लेकिन छोटा राजन के भारतीय एजेंसियों के जरिए गिरफ्तार होने के बाद उसका ये सपना अधूरा ही रह गया। कई देशों में उसकी संपत्ति है