राजेश सोनी । Navpravah.com
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। हरीश रावत ने कहा, केंद्र में बैठी मोदी सरकार रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले भ्रष्टाचार के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की निति अपनाने की बात कही थी, पर अब केंद्र में बैठी मोदी सरकार खुद ही रक्षा सौदों में भ्रष्टाचारियों का साथ दे रही है।
रावत यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने मोदी सरकार पर कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुँचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा रक्षा सौदों और पेट्रोलियम पदार्थ के भाव बढ़ाकर इन कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुँचाया जा रहा है। इस वजह से आम आदमी महंगे पेट्रोलियम पदार्थ खरीदने के लिए मजबूर है।
रावत ने कहा, कच्चे तेल का दाम अंतरष्ट्रीय बाजार में कम होने के वावजूद भी तेल भारत में इतना महंगा क्यों है। सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं लग पा रही और महंगाई से गरीब आम आदमी त्रस्त है। रावत ने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बता दिया और कहा कि इस सरकार पर से अब लोगों का भरोसा खत्म हो रहा है।