नोट बैन से ‘रॉक ऑन2’ हुई फ्लॉप, पर अर्जुन रामपाल ने कहा,” फिल्म भले घाटे में गई, देश का फायदा ज़्यादा महत्त्वपूर्ण है।”

शिखा पाण्डेय
केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 की नोटों को बैन करने के फैसले का प्रभाव बॉलीवुड पर भी पड़ रहा है और इस प्रभाव का पहला शिकार बन गयी है फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉक ऑन 2’। फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ तो हो गई, लेकिन पहले दिन का फिल्म का कारोबार बहुत ही कम हुआ। अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी फिल्म को हुए भारी नुकसान के बावजूद कहा कि भले हमारी फिल्म को नुकसान हुआ, पर देश को इसका लाभ मिलेगा, ये हमारे लिए इस वक़्त ज़्यादा महत्त्वपूर्ण है।

सरकार के फैसले का फिल्म के कारोबार पर सीधा असर देखने को मिला। फरहान अख्तर ने लंबे समय के बाद अपनी फिल्म रॉक ऑन का सिक्वल बनाया। इस फिल्म का खासतौर पर युवा काफी दिनों से इतंजार कर रहे थे,  लेकिन फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही नोट बैन फिल्म के लिए भारी पड़ गया। हालांकि ऑनलाइन टिकट बुकिंग के जरिये लोग टिकट बुक करके फिल्म देख रहे हैं लेकिन युवाओं की उतनी भीड़ नहीं जुट रही, जितनी प्रोड्यूसर ने उम्मीद कर रखी थी।

फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये कमाई का लक्ष्य रखा था, लेकिन फिल्म ने लगभग  2.25 करोड़ रुपये ही कमाये। नोट बदली के लिए बैंकों व एटीएम्स के चक्कर काट रहे परेशान लोग फिल्म देखने जा ही नहीं रहे। फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवाणी ने कहा, जब सरकार ने यह फैसला लिया तो एक पल के लिए हमने सोचा कि फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दें लेकिन तब तक बहुत देर हो गयी थी। विदेशों में फिल्म रिलीज के लिए भेजी जा चुकी थी और हमें डर था कि लोग वहां से पाइरेटेड फिल्में देख लेंगे।

आपको बता दें कि ‘रॉक ऑन 2’ को शुजात सौदागर ने डायरेक्ट किया है, जो उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू भी है। फ़िल्म में फ़रहान के साथ श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और शशांक अरोरा ने लीड रोल्स निभाए। फ़रहान और श्रद्धा की पेयरिंग के चलते माना जा रहा था कि फ़िल्म 4-5 करोड़ की ओपनिंग तो कर ही लेगी।

रॉक ऑन अभिनेता अर्जुन रामपाल ने इस विषय में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस फैसल से मेरी फिल्म और प्रोड्यूसर को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन अच्छी चीजों के लिए थोड़ा त्याग करना पड़ता है। मुझे विश्वास है कि इस फिल्म से हमें लंबे वक्त में फायदा मिलेगा। यह समय है जब हमें सरकार के फैसले के साथ डटकर खड़ा होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोगों को भले थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन विश्वास रखिये यह एक बेहद महत्वपूर्ण  फैसला है। जिन लोगों ने कालाधन जमा किया है जो ट्रैफकिंग, आतंकवाद को को फंडिंग करते हुए उनके रीड़ की हड्डी को बहुत गहरा नुकसान पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.