इशिका गुप्ता | navpravah.com
नई दिल्ली | Netflix की वेब सीरीज “IC 814: द कंधार हाईजैक” को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवाद उठ खड़ा हुआ है। सीरीज में आतंकियों को उनके असली नामों की बजाय हिंदू कोड-नेम जैसे “बर्गर,” “चीफ,” “शंकर,” और “भोला” से दिखाया गया, जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई और इसे आतंकियों के असली नाम छिपाने की कोशिश के रूप में देखा।
इस विवाद के बढ़ने पर सूचना प्रसारण मंत्रालय ने Netflix इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को समन किया और उनसे इस पर स्पष्टीकरण मांगा।
मोनिका शेरगिल ने दिल्ली में मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात के बाद कहा कि शो के डिस्क्लेमर को अपडेट कर दिया गया है। इसमें अब आतंकियों के असली नामों के साथ-साथ वे कोड-नेम भी शामिल हैं, जो उन्होंने असल घटना के दौरान इस्तेमाल किए थे।
अपने बयान में मोनिका ने बताया कि Netflix भारत में कहानियों को सटीक और सम्मानजनक तरीके से पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “भारत की समृद्ध स्टोरीटेलिंग संस्कृति है, और हम इसे प्रामाणिक तरीके से दिखाने के लिए प्रयासरत हैं।”