सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
व्हाट्सऐप बिज़्नेस सेवाओं की शुरूआत भारत में कर दी गयी है। काफी समय से इस बारे मे सबको खबर थी, इसी हफ्ते Whatsapp ने भी इस बारे में ऐलान कर दिया कि वह जल्द ही अपनी यह सर्विस शुरू करनी जा रहा है।
व्हाट्सएप ने बताया है कि एक पीले चैटबॉक्स में बिजनेस कंपनियों से सीधे बातचीत भी कर सकेंगे। इन चैट मैसेज को डिलीट नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा यदि कोई यूजर किसी कंपनी से बात नहीं करना चाहता तो वो उसें ब्लॉक भी कर सकता है। फैक्टर डेली की एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप ने अपनी इस सर्विस की टेस्टिंग भारत में शुरू कर दी है। कहा जा रहा इस सर्विस को सबसे पहले बुक माई शो के साथ शुरू किया गया है।
Whatsapp Business सर्विस बुक माई शो के अलावा कैब प्रवाइडर ओला और होटल रूम कंपनी ओयो भी करने जा रही है। इसके बाद हो सकता है कि है जल्द ही ओला भी OTP मैसेज और इनवॉइस व्हाट्सएप के जरिए भेजें।
इस रिपोर्ट के अनुसार एक यूजर द्वारा बुक माय शो का व्हाट्सएप पर कन्फर्मेशन मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर भी शेयर किया गया है। इसमें लिखा है कि `हम इस चैट पर आपको टिकट का कन्फर्मेशन भेजेंगे। अगर हमारे मैसेज नहीं पाना चाहते तो `Stop`लिखकर भेजें।`