एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन के श्यानमेन शहर पहुंचे। तीन दिवसीय इस शिखर सम्मेलन के पहले दिन ब्रिक्स देशों के नेताओं से उनकी मुलाकात होगी।
सुबह 8 बजे अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस सेंटर पहुंचे प्रधानमंत्री जहां पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उनका स्वागत किया। दोनों नेता बेहद गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से मिले। साथ ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा का भी स्वागत चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग द्वारा किया गया।
पहले दिन सुबह प्रधानमंत्री ने नेताओं से मुलाकात की। फिर रूस के राष्ट्रपति पुतिन से पीएम मोदी की मुलाकात हुई। दोपहर 2 बजे के आसपास पीएम मोदी ब्राजील के प्रेसिडेंट माइकल टेमर से एक औपचारिक मुलाकात करेंगे। दोपहर ढाई बजे पीएम मोदी ब्रिक्स की ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे। साथ ही शाम को ब्रिक्स के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रधानमंत्री शामिल होंगे।