चीन के सबसे अमीर व्यापारी के इकलौते बेटे ने पिता का कारोबार सम्भालने से किया इंकार

आनंद रूप द्विवेदी,

चीन के सबसे अमीर व्यापारी किंग वांग जिआन्लिन जिनका 92 अरब डॉलर्स का कारोबार है, उनके इकलौते बेटे ने अपने पिता के अम्पायर को सम्भालने से इनकार कर दिया है। वांग सिकोंग, किंग वांग के इकलौते पुत्र हैं, जिन्होंने पिता का व्यापार सम्भालने से मना करते हुए कहा कि मैं आपकी तरह जीवन नहीं जीना चाहता।

62 वर्षीय किंग वांग चीन की डालियान वांडा समूह के फाउंडर एवं चेयरमैन हैं । किंग वांग का सफर बेहद संघर्षमय रहा है जिन्होंने एक मामूली प्रॉपर्टी डेवेलपर से 6.29 लाख करोड़ की कम्पनी खड़ी की । हाल ही में वांग के बेटे चर्चा में आये थे जब उन्होंने अपने कुत्ते के लिए 8 आईफोन 7 खरीदे थे ।

किंग वांग ने कहा मेरे बेटे ने कारोबार सम्भालने से इसलिए मन कर दिया, क्योंकि वह मेरी तरह जीवन नहीं जीना चाहता। हम अनुभवी मैनेजर्स को काम सौंप दें व बोर्ड में रहकर कम्पनी का काम देखें। हम अपने बेहतरीन मैनेजर्स में से चुनाव करके उसे कम्पटीशन से दूर कम्पनी के काम को आगे बढ़ाने की ट्रेनिंग देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.